शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार- प्रियंका वाड्रा

लखनऊ(हि.स.)। कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शराब के अवैध कारोबारियों को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। कहा कि इस साल उप्र में जहरीली शराब से लगभग 200 लोगों मौतें हो चुकी हैं।

प्रभारी महासचिव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए कहा है कि जनपद आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल उप्र में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं। उप्र में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। सवाल करते हुए कहा है कि शराब माफियाओं पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार?

error: Content is protected !!