शनि मंदिर के बाहर गरीबों को खाना बांटती दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को जुहू स्थित शनि मंदिर के बाहर स्पॉट किया गया है। मंदिर में पूजा करने के बाद वह जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट बांटती नजर आईं। सारा अली खान का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बार ‘केदारनाथ’ फेम एक्ट्रेस सारा अली खान कैजुअल लुक में नजर आईं। ऑरेंज टॉप और ब्लैक पैंट में सारा अली खान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मंदिर परिसर के बाहर बैठे जरूरतमंद लोगों को खाना बांटने का सारा अली खान का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ की है।
सारा अली खान को अपने हाथों से गरीबों को खाना बांटते देख एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “हमेशा ऐसी ही रहो सारा।” अभिनेत्री ने फोटोग्राफरों से अपील की कि वे मंदिर के बाहर लोगों को खाना खिलाते समय उनकी तस्वीरें न लें। हालांकि, फैन्स ने एक्ट्रेस का वीडियो रिकॉर्ड करना जारी रखा। एक तरफ सोशल मीडिया पर फैंस ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये हमेशा की तरह एक पब्लिसिटी स्टंट है।
लोकेश चंद्रा/सुनीत