व्यापार करने वालों को उजाड़ने के बजाय दुकान आवंटित कराए एमपी सरकार : मायावती

लखनऊ (हि.स.)। मध्य प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है, इसके बाद खुले में मीट और मछली का कारोबार करने वाले व्यापारियों व दुकानदारों को उजाड़ने का काम शुरू हो गया है। इसको लेकर मायवती ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में खुले में स्वरोजगार करने वालों को उजाड़े नहीं बल्कि सरकार को दुकान आवंटित कराना चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की नई बनी भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों व अन्य गरीब मेहनतकशों को रोटी-रोजी उपलब्ध कराने का जरूरी फैसला करने के बजाय, रोजगार के अभाव में मछली, अण्डा, मीट आदि का खुले में स्वरोजगार करने वालों पर दमन शुरू कर देना कितना उचित ? इस विवादित फैसले पर पुनर्विचार जरूरी।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि सभी सरकारों से महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि को दूर करने पर ही पूरी तन्मयता से काम करने की जरूरत है। फिर भी इन वस्तुओं के खुले में व्यापार करने पर इतनी ज्यादा आपत्ति है तो उन्हें उजाड़ने से पहले दुकान एलाट करने की व्यवस्था सरकार क्यों नहीं करती है।

दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!