व्यापारी से लाखों की टप्पेबाजी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
बदायूं (हि.स.)। रोडवेज बस में कपड़ा व्यापारी से टप्पेबाजी करने के मामले में सिविल लाइन थाना और एसओजी की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से दो लाख से अधिक नकद, तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद की है। गिरोह में शामिल फरार दो बदमाशों की तलाश की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात राममोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सिविल लाइन थाना और एसओजी की सयुंक्त टीम ने एक शातिर टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्यों को एक सूचना के बाद वन विभाग रोड से पकड़ा है। इनमें फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज निवासी अजीत, गौरव और कादरी गेट के पास रहने वाले रवि शामिल हैं। इस गिरोह में कायमगंज के दिलीप और महेंद्र भी शामिल हैं, जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस की टीमें दोनों फरार बदमाशों की गिरफ्तारी में भी जुटी हुई है। एएसपी ने बताया कि इन सभी पांचों टप्पेबाजों पर थाना सिविल लाइन के अलावा कई अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने तीन फरवरी को रोडवेज बस स्टैंड के पास से पंजाब राज्य के रहने वाले कृष्ण अरोरा का रुपयों से भरे बैग की टप्पेमारी की थी। इस मामले में पीड़ित ने थाना सिविल लाइन को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि वह बदायूं से कलेक्शन करने के बाद बैग में रुपयों को लेकर बरेली जा रहे थे। रोडवेज बस में बैठते ही दो संदिग्धों ने उनसे टप्पेबाजी कर नोटों से भरा बैग ले उड़े थे। पुलिस गिरफ्तार टप्पेबाजों से पूछताछ कर रही कि उन लोगों ने और कहां-कहां से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों के कब्जे से दो लाख 24 हजार रुपये, दो तमंचा मय चार कारतूस, चाकू और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुए हैं।
अरविंद /दीपक/मोहित