वोट देने में चूके तो अयोध्या में लगेगा ‘बाबरी’ ताला-गृहमंत्री

राम मंदिर बनवाने वालों तथा रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों के बीच है यह चुनाव

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आसन्न लोकसभा का चुनाव अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनवाने वालों और रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों के बीच है। आपको तय करना है कि इन दोनों विचारधाराओं में से आप किसके साथ हैं? यदि आपने वोट देने में थोड़ी सी भी चूक की, तो अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी’ नाम का ताला लगा दिया जाएगा। वह रविवार को जिले के ऐतिहासिक शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज के मैदान पर गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री ने अपने 22 मिनट के सम्बोधन की शुरुआत भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्रीराम के उद्घोष से की। उन्होंने जिले में स्थित ऐतिहासिक महत्व के पृथ्वीनाथ मंदिर, मां बाराही देवी मंदिर, काली भवानी मंदिर, दुखहरन नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी, खैराभवानी मंदिर, स्वामी नारायण मंदिर, योग के जनक महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि कोंडर तथा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी व राजा देवी बख्श सिंह की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि यह चुनाव देश तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने, देश को विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनाने, पाक को उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने, आतंकवादियों की गोली का जवाब गोले से देने का है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से प्रश्न किया कि आप अयोध्या के बगल में रहते हो। बताइए, वहां भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए या नहीं? भीड़ से ‘बनना चाहिए’ की आवाज आने पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने पिछले 70 सालों से इस मुद्दे पर ताला डालकर रखा था। शाह ने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल से लटकाकर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने पांच साल में केस भी जीता। भूमि पूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की।’ गृह मंत्री ने कहा, ‘प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया, लेकिन वह नहीं आए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। उनका वोट बैंक कौन है? मालूम है न?’ उन्होंने कहा कि जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ नहीं रह सकता। भाजपा वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं। गृहमंत्री ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर आपसे वोट देने में गलती हो गई और इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी’ नाम का ताला लगा दिया जाएगा। क्या आप ऐसा चाहते हो? बता दें कि सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने पिछले दिनों एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में राम मंदिर के वास्तु और नक्शे की आलोचना करते हुए कहा था, ‘वह मंदिर बेकार का है। क्या मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? पुराने मंदिर देखें, वे इस तरह नहीं बनाए गये। दक्षिण से उत्तर के मंदिरों को देखें। मंदिर का नक्शा उचित नहीं है और ‘वास्तु’ के अनुरूप नहीं है।’
गृहमंत्री ने कहा कि उप्र में एक बार फिर राहुल और अखिलेश नामक दो शहजादे घूम रहे हैं। 2017 में भी वे एकट्ठे हुए थे, किंतु यूपी की जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया था। इनका काम गुंडई करवाना, जमीनों पर कब्जा करवाना, आतंकवादियों व नक्सलवादियों को पनाह देना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर द्वारा दिए गए एक वक्तब्य की चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस कहती है कि हम पीओके की बात न करें।’ बताइए पीओके हमारा है या नहीं? भारत उसे छोड़ सकता है क्या? फारूख अब्दुल्ला हमें डराते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि यह 56 इंच के सीने वाली मोदी की सरकार है। पीओके हमारा है। उसे दुनिया की कोई ताकत छीन नहीं सकती। गृहमंत्री ने प्रश्न किया कि धारा 370 हटना चाहिए या नहीं? ट्रिपल तलाक खत्म होना चाहिए या नहीं? समान नागरिक कानून लागू होना चाहिए या नहीं? किंतु ‘राहुल और अखिलेश कहते हैं कि हम इन सब कानूनों को वापस लाएंगे। अरे राहुल बाबा, दुनिया की कोई भी ताकत 370 को अब वापस नहीं ला सकती।’ उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे, देश में धमाके करके चले जाते थे। किंतु एक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसे समझ में आ गया कि मनमोहन सिंह की सरकार गई, अब मोदी की सरकार आ गई है। उन्होंने कहा कि 2017 में यूपी में योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से गुंडों को उल्टा लटका दिया गया। अब कोई गुंडई करते हुए नहीं दिखाई पड़ता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली में प्रचंड मार्जिन से चुनाव हार रहे हैं। नरेंद्र मोदी देश और दुनिया को नेतृत्व प्रदान करने को तैयार हैं। उन्होंने कीर्तिवर्धन सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। कार्यक्रम में भाजपा के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, विधायक गण रमापति शास्त्री, अवधेश सिंह मंजू सिंह, प्रभात वर्मा, राम प्रताप वर्मा, राम प्रताप वर्मा, शरद अवस्थी, प्रो.रंजन शर्मा, गौरव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : एक छोटी से टिप्पणी कर चुनाव हार गए थे अटल बिहारी!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!