वैष्णो देवी गए चार्टर्ड अकाउंटेंट का घर बदमाशों ने खंगाला

मेरठ (हि.स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने वैष्णो देवी गए चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से लाखों का माल लूट लिया। मकान की चाबी चार्टर्ड अकाउंटेंट अपने पड़ोसी को दे गया था। पड़ोसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
प्रीत विहार निवासी विनय कुमार मित्तल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। विनय के मुताबिक, 11 मार्च को वह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान वह अपने घर की देखभाल के लिए मकान की चाबी अपने पड़ोसी रिटायर्ड प्रिंसिपल रामपाल सिंह को दे गए थे। सोमवार को विनय वैष्णो देवी से वापस लौटे। जब उन्होंने अपने मकान के ताले टूटे देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। विनय ने भीतर जाकर देखा तो बदमाशों ने पूरे घर को खंगाल डाला था। बदमाश घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात ही नहीं बच्चों की गुल्लक तोड़कर उसमें रखी रेजगारी और मंदिर में रखी लक्ष्मी जी की मूर्ति पर भी हाथ साफ कर गए थे। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!