वैश्विक बाजारों से मिले समर्थन के बल पर घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद
मुम्बई (हि.स.)। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक (सेंसेक्स-निफ्टी) सकारात्मक वैश्विक बाजारों के समर्थन के बल पर बढ़त के साथ बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 फीसदी बढ़कर 39574.57 पर बंद हुआ। दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 159 अंक यानी 1.38 फीसदी की मजबूती के साथ 11662.40 पर बंद हुआ।
आज कारोबार के दौरान 1488 शेयर बढ़त के साथ, 1165 शेयर गिरावट के साथ और 159 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक प्रमुख लाभकर्ता रहे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और विप्रो घाटे में रही।
आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और एनर्जी के अलावा अन्य सेक्टर सूचकांकों हरे रंग में समाप्त हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 0.5 प्रतिशत की तेजी आई।