वेस्टर्न और सदर्न ओपन : बोर्ना कॉरिक ने किया बड़ा उलटफेर, राफेल नडाल को हराया
सिनसिनाटी (हि.स.)। क्रोएशिया के बोर्ना कॉरिक ने वेस्टर्न और सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। कॉरिक ने बुधवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में नडाल को 7-6 (11/9), 4-6, 6-3 से हराया। यह मुकाबला दो घंटे, 51 मिनट तक चला।
इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास भरी शुरुआत की, विशेषकर नडाल ने शुरूआत में अच्छा खेला और डाउन-द-लाइन बैकहैंड में शॉट खेले और सातवें गेम तक एक कोई त्रुटि नहीं की। हालांकि इसके बाद कॉरिक ने बेहतरीन वापसी की और अंत में मैच अपने नाम किया।
कॉरिक का अगला मुकाबला रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट से होगा, जिन्होंने बुधवार को घरेलू उम्मीद मार्कोस गिरोन के खिलाफ 6-3, 6-3 से जीत दर्ज कर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
मैच के बाद कॉरिक ने कहा, “यह एक बहुत ही दिलचस्प मैच था, आगे के मैचों में मुझे निश्चित रूप से बहुत आक्रामक होने की ज़रूरत है, क्योंकि मैं आज बहुत लंबा खेला और इसे देर से समाप्त किया। इसलिए मैं शायद और भी आक्रामक होने जा रहा हूं।”
सुनील