विश्व पर्यटन दिवस से होगा बौद्ध सर्किट पर्यटन सीजन का आगाज

– 31 मार्च तक तक चलेगा देशी विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला

कुशीनगर(हि. स.)। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर से बौद्ध सर्किट में पर्यटन सीजन का आगाज हो जाएगा। 31 मार्च तक चलने वाले पर्यटन सीजन के दौरान देश दुनिया के सैलानी कुशीनगर, कपिलवस्तु, संकिसा व श्रावस्ती समेत अन्य बौद्ध तीर्थस्थलों पर आयेंगे।

बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में सैलानियों के स्वागत के लिए पर्यटन , पुरातत्व नगरपालिका, जिला प्रशासन, कसाडा की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

दिवस के अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगरपालिका ने बुद्धा घाट पर 50 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण व इको पार्क का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया है। सांसद विजय दुबे व विधायक पी. एन. पाठक की मौजूदगी में पर्यटन विकास पर सम्बंधित अधिकारियों से विमर्श होगा। पर्यटन विभाग के अधिकारी पर्यटकों को पुष्प देकर स्वागत करेंगे।

कोविड के कारण दो साल के बाद खुल रहे पर्यटन सीजन को लेकर गाइड, होटल कर्मचारी, बौद्ध भिक्षु, पुरातत्व व पर्यटन कर्मी उत्साह में हैं। पर्यटन सीजन के दौरान कोरिया, वियतनाम, भूटान, इंडोनेशिया, श्रीलंका, चीन, जापान, थाईलैंड, नेपाल आदि देशों से पर्यटक आते हैं।

दौड़ेगी ई-कार्ट

पर्यटकों की सुरक्षित आवागमन के लिए कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ई कार्ट सेवा पर्यटन सीजन के दौरान सक्रिय रहेगी। एक कार्ट (इलेक्ट्रिक वाहन)महापरिनिर्वाण मन्दिर परिसर में रहेगा जो दिव्यांग व विकलांग लोगों को व्याख्यान केंद्र से मंदिर तक ले जाएगा।तीन कार्ट बुद्ध द्वार से रामाभार स्तूप तक पर्यटकों की सेवा हेतु उपलब्ध रहेंगी।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग

प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के पर्यटक पुलिस तैनात की गई है। पिकेट को नियमित गश्त करने और निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

सफाई की रहेगी विशेष व्यवस्था

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका प्रेमशंकर गुप्त ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान हेरिटेज जोन में संसाधनों सहित अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 24 घण्टे साफ-सफाई की व्यवस्था की गई। सेनेटाइजेशन भी कराया गया है। पथ प्रकाश व पेयजल व्यवस्था को भी दुरुस्त कर दिया गया है।

गोपाल

error: Content is protected !!