विलंबित आईटीआर 31 दिसंबर तक दाखिल कर सकेंगे करदाता

नई दिल्ली (हि.स.)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 और निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल न कर पाने वाले करदाताओं के लिए 31 दिसंबर की तारीख बहुत अहम है। ऐसे करदाता देरी से ही सही, लेकिन 31 दिसंबर तक आईटीआर दाखिल कर सकेंगे।

आयकर विभाग ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि 31 दिसंबर तक निर्धारण वर्ष 2023-2024 के लिए विलंबित या संशोधित आयकर रिटर्न जमा करने का आखिरी मौका है। विभाग ने करदाताओं से चालू वित्त वर्ष 2023-24 और निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए विलंबित आईटीआर से संबधित जानकारी के लिए https:ncometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाने की सलाह दी है।

प्रजेश/सुनीत

error: Content is protected !!