विमला बाथम ने राजकीय बालिका बालगृह मोतीनगर का किया निरीक्षण
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने मंगलवार को लखनऊ में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालगृह बालिका मोतीनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि संस्था में वर्तमान में 89 किशोरियां निवासरत हैं।
वित्तीय वर्ष में 114 निराश्रित बालिकाओं तथा 43 पास्को पीड़ित बालिकाओं कुल 157 बालिकाओं को पुर्नवासित कराया गया। संस्था की कुल 20 बालिकायें नियमित रूप से शिक्षा गृहण कर रही हैं। बालिकाओं को मेडिटेशन एवं योगा का प्रशिक्षण नियमित दिया जा रहा है तथा उन्हें ब्यूटीशियन सिलाई प्रशिक्षण, क्राप्ट सम्बन्धी प्रशिक्षण व अन्य प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जा रहा है।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने रसोईघर, शौचालय कक्ष, डिस्पेन्सरी, संवासिनी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने बालिकाओं से वार्ता कर वहां पर मिल रही सभी सुविधाओं की जानकारी ली । बिमला बाथम ने अंतःवासी किशोरियों के लिए अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने के साथ ही नैतिक शिक्षा एवं मनोरंजन हेतु कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये गये। संस्था के बाहर जल भराव को लेकर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को तत्काल साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला व जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
बृजनन्दन