विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर) भारतीय किसान क्रांति यूनियन के जिला संयोजक मोहम्मद खलील शाह ने बुधवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अवधेश कुमार को सौंपा।
केन कमिश्नर द्वारा दलालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लागू किए गए गन्ना तौल नीति को वापस लिए जाने, उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने तथा गन्ना मूल्य गन्ना तौल रसीद पर अंकित किए जाने, गन्ना बंधन की कटौती न किए जाने, गन्ना किसानों के भुगतान को मद्देनजर रखते हुए बिजली बकायेदारों का एक मुफ्त समाधान योजना को मार्च तक बढ़ाए जाने, गायत्री ब्लॉक में दलित और कमजोरों के पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को अति शीघ्र हटवाकर पट्टेदारों को कब्जा दिलाए जाने का मांग किया है। बड़े लाल पांडे, बच्छराज वर्मा, जीवन लाल यादव, राम सजन, उजागर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक कुमार दुबे, सतीराम यादव, रामदास, रामपाल, बुद्ध सागर, सालिकराम समेत अन्य किसान मौजूद रहे।