विप्रो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 11.7 फीसदी घट कर 2,694 करोड़ रुपये रहा
नई दिल्ली (हि.स.)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 11.74 फीसदी घट कर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 11.74 फीसदी घट कर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान विप्रो की एकीकृत आय भी 4.4 फीसदी घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,229 करोड़ रुपये रही थी।
इसके अलावा कंपनी के आईटी सेवा खंड की आमदनी भी अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में 4.5 फीसदी घट कर 22,150.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,196 करोड़ रुपये रही थी। विप्रो ने कहा कि उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में आईटी सेवा कारोबार खंड से आमदनी 261.5 करोड़ डॉलर (करीब 21,845 करोड़ रुपये) से 266.9 करोड़ डॉलर (22,296 करोड़ रुपये) के बीच रहेगी।
प्रजेश शंकर/संजीव