विपक्ष ने विधानसभा सत्र ठप करने की बनाई रणनीति

कानपुर(हि.स.)। विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र को ठप करने की रणनीति विपक्ष ने तैयार कर ली है। सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले को लेकर पार्टी के विधायकों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सहमति ले चुके हैं।

कानपुर महानगर के दोनों सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और मो हसन रूमी के नेतृत्व में पूरी रणनीति तैयार की जा रही है। पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से अनुमति ले लिया है। जाजमऊ थाने में इस क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने सपा विधायक इरफान सोलंकी पर घर जलाने का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं विधायक पर फर्जी आधार कार्ड तैयार कराकर दिल्ली से मुंबई यात्रा करने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक पर लगाए आरोपों को गलत बताते हुए इसे पुलिस की ओर से शीघ्रता में की गई कार्रवाई बता रही है।

मामले को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने 11 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल जांच के लिए कानपुर भेजा था। इस पूरे प्रकरण को सपा प्रतिनिधिमंडल ने साजिश बताया।

विधानसभा सत्र के पहले दिन नहीं शामिल हो पाएंगे इरफान

विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने न्यायालय में दस्तावेज प्रस्तुत करने का पूरा प्रयास किया। लेकिन शनिवार को नहीं दाखिल नहीं हो सका। विधायक ने अधिवक्ता को इस कार्य के लिए लगाया है।

सूत्रों की मानें ते सपा विधायक ने जेल अधीक्षक से भी सोमवार को विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी है। लेकिन उनकी यह इच्छा शनिवार को पूरी नहीं हो सकी। हालांकि सोमवार को पुन: न्यायालय खुलने के बाद यह अर्जी प्रस्तुत की जाएगी। न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद ही इरफान विधानसभा सत्र में शामिल हो पायेंगे।

सपा विधायक की जांच अर्जी को विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वीकार

उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना कानपुर के वासी हैं। उनसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधायक इरफान सोलंकी पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जांच कराने की मांग की है। इसके लिए शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से एक पत्र भी अमिताभ बाजपेई को मिला है। अमिताभ बाजपेई और उनकी पार्टी सोलंकी मामले को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

बर्दाश्त नहीं करेंगे पुलिया उत्पीड़न: अमिताभ बाजपेई

समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि इरफान को लेकर जिस तरह से पुलिस ज्यादती कर रही है। इस मामले को विधानसभा सत्र में मजबूती से उठाएंगे। अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से यह भी मांग करेंगे। इस मामले में विधायकों की जांच कमेटी बनाई जाए।

राम बहादुर

error: Content is protected !!