विधायक ने 186 छात्र छत्राओं को वितरित किया समार्टफोन

स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिल उठे चेहरे

मोहम्मद शाहिद

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिलोखरा स्थित तौफीक मेमोरियल डिग्री काॅलेज में शुक्रवार को डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने 186 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। जिन्हें पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को बेहतर और तकनीकी शिक्षा के लिए स्मार्टफोन व टैबलेट प्रदान किया जा रहा है। स्मार्टफोन से विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान कराने व अच्छी पढ़ाई कराने का है इसी को लेकर आज विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं। आप मे से कोई आईएएस, आईपीएस बनकर देश की सेवा करेगा। इसलिए आप सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता पिता के अलावा क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल से तकनीकी शिक्षा में सहूलियत होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य ज़हीर मलिक ने कहा कि यह स्मार्टफोन जहां एक ओर छात्रों की पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वही रोजगार की सूचनाओं के लिए भी वरदान है। छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग करें,स्मार्टफोन छात्रों के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
तहसीलदार डाॅ. संतराज सिंह ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन का सदुपयोग कर इसका इस्तेमाल अपना भविष्य बनाने में करें। इस दौरान संजय कुमार, डाॅ. साजिद गुफरान, सुहैल फारुकी, रितेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार चौबे, नीलम यादव आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!