विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली आठ बीघा गेहूं की फसल

मीरजापुर(हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग से लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल व पांच बीघा का पुआल जलकर राख हो गया।

क्षेत्र में लटकते विद्युत के जर्जर तार किसानों के लिए आफत बने हुए हैं। इसमें शॉर्ट सर्किट होने पर निकलने वाली चिंगारी से किसानों की फसल जलकर खाक हो जाती है। ऐसा ही मामला मंगलवार की दोपहर सामने आया। यहां शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी खेत में गिरने से कोन भरूहवा गांव निवासी रिंकी दुबे की खड़ी गेहूं की फसल पर गिरी और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जल रही फसल से आग की उठ रही लपटें व धुंए का गुब्बार देख ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। हरे पेड़ों की टहनी से आग बुझाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची जिससे किसानों में आक्रोश देखा गया।

गिरजा शंकर

error: Content is protected !!