विदेशी करेंसी दिखाकर ठगी करने वाले दम्पति समेत तीन गिरफ्तार

Three arrested including a couple

लखनऊ (हि.स.)। कृष्णानगर थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से विदेशी करेंसी दिखाकर ठगी करने वाले दम्पति समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह सभी असम के रहने वाले है।

प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार को दम्पति समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपित असम राज्य के बरपटा रोड ग्राम खैराकरी निवासी अली अब्बास उसकी पत्नी हलीमा और उनका साथी सिद्धू आबू खान है। इनके पास से कुल 203 अमेरिकी डॉलर, एक स्कूटी, फोन अन्य चीजें बरामद हुई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तगण राजधानी में रहकर लोगों को विदेशी करेंसी दिखाकर ठगी करते थे। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!