विज्ञान जागरूकता मेला- नूर पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी,
वेदो में विज्ञान समाहित है – पूर्व सांसद व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दद्दन मिश्रा
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली (एन.सी.एस.टी.सी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार(डी.एस.टी.) भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र, लखनऊ के सौजन्य से नूर पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी, बलरामपुर में दो दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दद्दन मिश्रा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पर्यावरणविद डॉ मृदुल शुक्ल,डॉ मुन्नू तिवारी प्रधानाचार्य ,नूर पुब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक खुर्शीद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं स्वर्गीय लीलावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों द्वारा माता-पिता की आरती किया गया ताकि माता पिता गुरु तथा बृद्धजनो के प्रति श्रद्धाभाव उत्त्पन्न हो सके। विज्ञान जागरूकता मेला में प्रधानाचार्य मुन्नू तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनय त्रिपाठी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय विज्ञान दल देवीपाटन मंडल युवा शाखा अध्यक्ष इन्नोवेटर आशुतोष पाठक, अखिल भारतीय विज्ञान दल देवीपाटन मंडल सलाहकार श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ,अखिल भारतीय विज्ञान दल सोशल मीडिया श्री काशी विश्वनाथ मिश्रा, श्री नीतीश कुमार यादव ग्राम प्रधान सोनपुर, श्री खुर्शीद एहसान, श्री हमीदुल्लाह प्रधानाचार्य, आदरणीय परमजीत सिंह पम्मी, अखिल भारतीय विज्ञान दल टीम लीडर दिलीप ओझा, अखिल भारतीय विज्ञान दल टीम लीडर गैसड़ी संतोष कुमार पांडे, श्री राधे गोविंद गुप्ता जी ब्लॉक संयोजक गायत्री परिवार, श्री माता प्रसाद गुप्ता जी युवा ब्लॉक प्रभारी गायत्री परिवार , संदीप जयसवाल जनपद प्रभारी गैसड़ी गायत्री परिवार , श्री दुर्गेश जयसवाल योग ब्लॉक प्रभारी गायत्री परिवार , श्री सुनील कुमार , इत्यादि थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पर्यवरणबिद डॉ मृदुल शुक्ला द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान दिया गया ।कार्यक्रम में नूर पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी, न्यू स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज, श्री मार्कंडेय सिंह इंटर कॉलेज व अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । विज्ञान प्रदर्शनी मे मंतशा खान, पूनम सिंह, मधु शर्मा, नेहा शुक्ला, निशा यादव, आलोक शर्मा, सुनील, आमिर खान आज बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट मॉडल व प्रोटोटाइप के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर सजीव प्रस्तुतीकरण किया ।समीना – वाटर साइकिल साजिया खान पर्यावरण संरक्षण, और जैसे मिनी मिनी इको सिटी, डे और नाइट, वाटर डैम, सड़क सुरक्षा, एग्रीकल्चर, ड्रोन सुरक्षा यंत्र, पवन चक्की, रोबोट, आलू से करंट आदि आकर्षण के केंद्र में रहे। युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के हजारों की संख्या में बच्चो ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न आयामों से परिचय कराया। प्रबंधक हमीदुल्लाह जी ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित होगा। श्री खुर्शीद हसन जी ने कहा दुर्गा कला केंद्र के साथ साथ अखिल भारतीय विज्ञान दल वैज्ञानिक कार्य कार्य कर रहा है।आने वाले समय में उनकी मुहिम हर घर में वैज्ञानिक दृश्टिकोण तथा सोच विकसित होगी। और हर घर में एक बाल वैज्ञानिक/वैज्ञानिक अवश्य देखने को मिलेगा। श्री दद्दन मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती ने इन्नोवेटर आशुतोष पाठक को स्व.राधेश्याम शुक्ल लीलावती देवी तराई विज्ञान सम्मान 2023 सम्मानित करते हुए कहा भारतवर्ष के लाखों बच्चे आशुतोष पाठक के साथ अन्य इन्नोवेटरो से प्रेरणा ले रहे हैं ।विज्ञान के प्रति उनके इस आकर्षण को देखकर मुझे लगता है आने वाले समय में वह भारत में ही नहीं पूरे विश्व में विज्ञान का पंचम लहराएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दद्दन मिश्रा जी के द्वारा डॉ मृदुल शुक्ला, श्री खुर्शीद हसन, हमीदुल्लाह,मुन्नू तिवारी, श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, श्री नीतीश कुमार यादव, दिलीप ओझा, संतोष पांडे, दिलीप मिश्रा, सुभाष आदि लोगों को स्व.राधेश्याम शुक्ल लीलावती देवी तराई विज्ञान सम्मान 2023 से सम्मानित किया। श्री दद्दन मिश्रा जी के द्वारा विज्ञान जागरूकता मेला में विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विज्ञान जागरूकता मेला में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विभिन्न विषयों पर व्यापक जानकारी प्रदान किया। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा तथा परनजीत सिंह ने कहा की दुर्गा कला केंद्र लखनऊ विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने व जागरूकता का कार्य कर रहा है। जिसमें विज्ञान का प्रचार व प्रसार भारत के हर एक गांव तक हो सके तथा अपना देश एक वैज्ञानिक राष्ट्र बन सके । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पर्यवरणबिद डॉ मृदुल शुक्ला जी के द्वारा वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विब्भिन्न परियोजनाओ से छात्रों को अवगत कराया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री खुर्शीद एहसान, श्री परमजीत सिंह,श्री जगदंबा ठाकुर, श्री विनय तिवारी, श्री किशोर श्रीवास्तव,श्री सुनील कुमार यादव, श्री ओंकार, श्री जगतराम, श्री कृष्ण गोपाल, श्री विकास, श्री सोनू साहू,श्री मो.मुकीम, श्री जयप्रकाश जी,श्रीमती कुमारी मीनाक्षी, श्रीमती पूजा, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।। जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष दद्दन मिश्रा द्वारा विज्ञान जागरूकता मेला में अतिथियों को स्मृतिचिन्ह तथा साल प्रदान किया गया । हज़ारो लोगो ने विज्ञान जागरूकता मेला में सरकारी तथा गैर सरकारी स्टॉलों पर जाकर विभिन्न वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त की । प्रतिभागियों ने मेला में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतिभागियों को विज्ञान जागरूकता मेला किट प्रदान किया गया ।