विजयादशमी पर बंद रहे बाजार, अब 18 अक्टूबर को होगा कारोबार
नई दिल्ली (हि.स.)। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व के अवसर पर शेयर, सर्राफा, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार बंद रहेंगे, जिसकी वजह से दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को कारेबार नहीं होगा। लेकिन, कमोडिटी बाजार सुबह के सत्र की जगह शाम को खुलेगा। वहीं, कारोबार के लिए घरेलू शेयर बाजार अगले हफ्ते सोमवार, 18 अक्टूबर को खुलेंगे।
इस वर्ष (जनवरी से 14 अक्टूबर तक) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 13,554.62 अंक यानी 28.38 फीसदी चढ़ा है। कोरोना महामारी के बावजूद इस वर्ष शेयर बाजार में जोरदार तेजी बनी हुई है। शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला छठे कारोबारी दिन गुरुवार को भी जारी रहा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कल 568.90 अंक यानी 0.94 फीसदी उछलकर पहली बार 61,305.95 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 176.80 अंक यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ नए रिकार्ड स्तर 18,338.55 अंक पर बंद हुआ।