वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस गुरुवार से रद्द, सद्भावना सहित कई ट्रेनें प्रभावित
लखनऊ(हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड में रिमाॅडलिंग और इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गुरुवार से 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगी, जबकि लखनऊ होकर चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड में रिमाॅडलिंग और इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05446/05445) 13 से 20 अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है। डाॅ.अम्बेडकर स्टेशन से 13 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19305 डाॅ.अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर (रोककर) चलाई जायेगी।
इसी तरह से आनंद विहार टर्मिनस से 19 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। सूरत स्टेशन से 12 अक्टूबर को सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। सूरत स्टेशन से 13, 14, 16 और 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
दीपक