वाराणसी में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर मनरेगा मजदूरों ने निकाला जुलूस
वाराणसी(हि.स.)। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर मंगलवार को मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े प्रतापपुर मिर्जामुराद के मजदूरों ने गांव में जुलूस निकाला। समाज में समता, न्याय, बंधुत्व के लिए मुखर आवाज बने मजदूरों ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले, सरदार भगत सिंह, भीमराव आम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलने से ही समाज में समता स्थापित होगी।
यूनियन के संयोजक सुरेश राठौड़ ने कहा कि महात्मा फुले ही देश के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपने पत्नी के साथ मिलकर महिलाओं, लड़कियों की शिक्षा के लिए देश का पहला विद्यालय चलाया। शुद्रों, दलितों के उत्थान के लिए महात्मा फुले जीवन भर संघर्ष करते रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लड़ने में लगा दिया। जुलूस में रेनू पटेल, ब्रजेश यादव (ग्राम प्रधान प्रतापपुर), मुश्तफा, मीरा, कमला, रीना आदि शामिल रहीं।
श्रीधर