वाराणसी में डेंगू कहर बरपा रहा, पीड़ित क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव
वाराणसी (हि.स.)। बाढ़ उतरने के बाद मोहल्लों और कालोनियों के साथ गांवों में गाद और गंदगी का साथ पाकर डेंगू मच्छर अब कहर बरपाने लगे हैं। बाढ़ग्रस्त इलाके में जहां भी गंदा पानी जमा है, वहां जलकुंभियां भी उग आई हैं। इससे डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या और मौत को देख जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पीड़ित क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा है। इसके बावजूद नियंत्रण नहीं हो पा रहा।
डेंगू से पीड़ित मरीजों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या से सरकारी अस्पतालों में बने डेंगू वार्डों के साथ सामान्य वार्ड में भी मरीज भर्ती है। मरीजों के बढ़ती संख्या का दबाब मंडलीय कबीरचौरा अस्पताल, जिला अस्पताल पांडेयपुर, बीएचयू का सरसुन्दर लाल अस्पताल, भदैनी स्थित आनंदमयी के अलावा चैरिटेबल अस्पतालों में भी देखा जा रहा है। कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में इस समय डेंगू के मरीजों के लिए 02 वार्ड बनाये गए हैं।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रसन्न कुमार ने डेंगू के कहर से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से न डरें। मंडलीय अस्पताल में इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध है। ये बीमारी इसी मौसम में आती है। जब बाढ़ का पानी घटने लगता हे। ऐसे में घरों में गन्दगी न होने दें। गमलों या कहीं भी स्थायी रूप से पानी को जमा न होने दें। उधर, शहर में बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच हालांकि ज्यादातर मरीजों को डेंगू का संदिग्ध मरीज माना जा रहा है। शहर में मंगलवार शाम तक डेंगू के 75 मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजाें का एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कैंट विधायक ने खुद किया एंटी लार्वा का छिड़काव
लंका क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में जलजमाव से लोगों में डेंगू और वायरल फीवर की शिकायत पर बुधवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव विभागीय अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में बाढ़ के पानी के उतरने के बाद खाली प्लॉटों में जलकुंभियों को देख विधायक ने एडीज मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश दिया। मौके पर विधायक ने भी कुछ देर एंटी लार्वा के छिड़काव जलकुंभियों पर किया। विधायक के निर्देश पर पम्प लगवा कर जल निकासी प्रारम्भ कराई गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता अमित सिंह चिंटू, संतोष श्रीवास्तव, पवन सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, प्रमोद राजभर, अभय द्विवेदी, चंद्रशेखर उपाध्याय, राम इकबाल सिंह, सत्येन्द्र पांडेय, रंगनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।