वाराणसी : मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
-पूरे अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग, मौके पर फोर्स भी डटी रही
वाराणसी(हि.स.)। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज अहमद उर्फ भाई मेराज के अवैध निर्माण पर गुरूवार को वीडीए का बुलडोजर चला। इस दौरान मेराज के मकान के आसपास पुलिस ने सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया था। फोर्स को देख मेराज के समर्थक जहां मौन रहे वहीं, घर के सदस्य पहले से ही हट गये।
वीडीए के जोनल अफसर परमानन्द यादव, सीओ और जैतपुरा थाना प्रभारी संग फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। वीडीए के अफसरों ने बताया कि अशोक विहार कालोनी, फेज़-1 में मकान नंबर 435 सोनी मंज़िल मेराज का है। मेराज ने अपने मकान के पिछले हिस्से में बिना अनुमति के अवैध तरीके से निर्माण कराया था। इस मामले में वीडीए ने दो माह पूर्व नोटिस दी थी। नोटिस जारी होने के बाद जेल में बंद मेराज के परिवार के लोगों ने अवैध निर्माण खुद ध्वस्त नहीं किया। इसलिए वीडीए अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हो रही है। कार्रवाई के लिए पूर्वांह 11 बजे ही वीडीए की टीम बुलडोजर लेकर मेराज के मकान पर पहुंच गई। वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच अभियान शुरू किया गया।