वाराणसी: छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सरगना समेत चार महिलाएं गिरफ्तार
– सरगना महिला व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाकर रैकेट चला रही थी
वाराणसी (हि.स.)। भेलूपुर पुलिस ने तुलसीपुर महमूरगंज में छापेमारी कर मंगलवार को सेक्स रैकेट चलाने वाली सरगना सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को मौके से आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बोतलें भी मिली हैं। गिरफ्तार महिलाओं में एक वाराणसी की और तीन दूसरे जिलों की हैं। वाराणसी की रहने वाली महिला ही देह व्यापार के लिए किराए पर कमरा लिया था।
भेलूपुर पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि तुलसीपुर महमूरगंज स्थित रामकुमार सिंह के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस टीम ने एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में त्वरित छापेमारी कर मकान के चार कमरों से चार महिलाओं को दबोच लिया। इस दौरान एक कमरे में महिला आपत्तिजनक हालत में मिलीं।
भेलूपुर एसीपी के अनुसार देह व्यापार में लिप्त सभी आरोपी महिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है। पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थीं। ग्राहक की मांग पर उन्हें लड़कियों की फोटो भेजी जाती है, पसंद के आधार पर पैसा लिया जाता है। सौदा तय होने के बाद ग्राहक को फ्लैट पर बुलाया जाता है। गिरोह के संचालन में लालू उर्फ मनोज जायसवाल भी सहयोग करता है। पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही वह मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी मनोज के गिरफ्तारी में जुट गई है।
श्रीधर/मोहित