वायरल वीडियो पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, कहा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और विक्की कौशल इस समय अबू धाबी में ‘आईफा 2023’ में भाग लेने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें विक्की कौशल सलमान खान से मिलने आते हैं, लेकिन सलमान उन्हें इग्नोर करते नजर आ रहे हैं। विक्की के प्रति सलमान के व्यवहार को लेकर भाईजान की काफी आलोचना हो रही है। इस घटना के बाद अब विक्की कौशल ने प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर विक्की ने चुप्पी छोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है- ‘कभी-कभी चीजें बढ़ जाती हैं’ विकी ने कहा। ‘इस तरह की बातें करना बेवकूफी है। कुछ भी वैसा नहीं था जैसा वीडियो में दिख रहा है। इस तरह की बातें करने का कोई मतलब नहीं है।’

सलमान द्वारा विक्की को इग्नोर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सलमान और विक्की का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में सलमान विक्की को गले लगाते नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि सलमान ने विक्की को नजरअंदाज किए जाने की खबरों को देखकर विक्की को गले लगा लिया।

इससे पहले जो वीडियो वायरल हुआ उसमें दिख रहा है कि विक्की फैंस के साथ सेल्फी ले रहे हैं, तभी सलमान खान अपने बॉडीगार्ड के साथ वहां पहुंचे। जैसे ही सलमान खान वहां आए, विक्की ने सलमान से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन सलमान खान ने साफतौर पर उन्हें अनसुना कर दिया और कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद सलमान वहां से चले गए।

वीडियो में देखा गया कि सलमान ने विक्की को पूरी तरह से इग्नोर किया। इतना ही नहीं सलमान के बॉडीगार्ड भी विक्की को एक तरफ धकेलते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो को देखने के बाद विक्की के फैंस सलमान खान से काफी नाराज हैं। फैंस का कहना है कि विक्की के साथ आम इंसान की तरह ही व्यवहार किया गया।

लोकेश चंद्र/संजीव

error: Content is protected !!