वर्ष 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा : जितिन प्रसाद
– विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम एवं कृषि गोष्ठी में पहुंचे प्रभारी मंत्री
मुरादाबाद(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 9 वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो माहौल बनाया है,उससे पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री व मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं कृषि गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने सर्वप्रथम पंचायत भवन परिसर में लगी जनपद स्तरीय तिलहन मेला/प्रदर्शनी एवं मिलेट्स कार्यशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, शिक्षकों को टैबलेट, लोन के चेक आदि दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं कृषि गोष्ठी कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं काफी सहायक बनी हैं, जिसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को स्थापित करेगी। इसमें हम सबका भी योगदान जरूरी है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी गोपाल अनजान व डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा जिला अध्यक्ष आकाश पाल आदि उपस्थित रहे।
निमित जायसवाल /सियाराम