वर्षा बुमराह बनीं ‘डीआईडी सुपर मॉम्स सीजन 3’ की विनर
जीटीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ को अपने तीसरे सीजन का विनर मिल गया है। बीती रात हुए शो के ग्रैंड फिनाले में विनर का नाम सामने आया। इस शो के तीसरे सीजन की ट्रॉफी को हरियाणा की वर्षा बुमराह ने अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रॉफी के साथ 7.5 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीती है।
शो में आने से पहले वर्षा बुमराह दिहाड़ी मजदूरी करती थी। शो में आने के बाद से कोरियोग्राफर वर्तिका झा के साथ वर्षा ने अपने डांस को और भी बेहतरीन बनाया। वह लगातार अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही थी । वर्षा के बाद साधना मिश्रा फर्स्ट और सादिका खान सेकेंड रनरअप रहीं ।
‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ शो को बॉलीवुड एक्ट्रेसस भाग्यश्री, उर्मिला मातोंडकर और जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने जज किया था। इस शो की होस्ट जय भानुशाली ने होस्ट किया।
सुरभि सिन्हा/कुसुम