लोहिया नगर हादसे को लेकर आसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मेरठ (हि.स.)। लोहिया नगर में फैक्ट्री में हुए विस्फोट के विरोध में शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। मंडलायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन गुर्जर के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आरोपितों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पटाखा फैक्ट्री को साबुन फैक्ट्री दर्शाने का काम प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। मौके पर मिले बम और विस्फोटक पदार्थों की वीडियो व फोटो होने के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के चलते आरोपित पकड़ से दूर हैं।

उन्होंने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घायलों के परिवार को 10-10 लाख रुपए तथा इलाज का पूरा खर्च देने की मांग की। इसके साथ ही आसपास पड़ोस के मकानों में हुए नुकसान पर परिवारों को आर्थिक क्षतिपूर्ति देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी तरीके से फैक्ट्री को चलने देने के दोषी सरकारी विभागों के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर गंगा प्रसाद, डॉ. पिंकल गुर्जर, रामपाल यादव, भारत भड़ाना, ब्रह्मदास बौद्ध, भीम सिंह, जानी पाल, अमजद अली, अमरदीप सिंह, राजवीर सिंह, पिंटू पहलवान, संदीप, सनी, सलीम, आदिल, मोहित, संजीव चिरोड़ी, गोपाल प्रधान, जावेद अब्बासी, वाहिद ठाकुर, रविप्रकाश, सुमित भाटी, मोहित गुर्जर, राहुल, धीरज आदि उपस्थित रहे।

कुलदीप/सियाराम

error: Content is protected !!