लोहिया आयुर्विज्ञान और कल्याण सिंह संस्थान मिलकर करेंगे कैंसर की रोकथाम
– दोनों संस्थानों के बीच हुआ समझौता
लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ में कम्यूनिटी ऑन्कोलॉजी सेवाओं का विस्तार करने के लिए गुरूवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के बीच एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। अब दोनों संस्थान मिलकर कम्यूनिटी एवं प्रीवेनटिव ऑन्कोलॉजी के माध्यम से कैंसर ग्रसित गंभीर मरीजों की जांच व उपचार करेंगे।
कम्युनिटी ऑन्कोलॉजी का लक्ष्य कैंसर की रोकथाम और कैंसर को शुरुआती स्टेज पर पहचान करने में सशक्त बनाना है। इसका उद्देश्य कैंसर की पहचान जल्दी करना एवं सामान्य कैंसर के लक्षणों और कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाना है।
कैंसर ग्रसित मरीजों की शुरूआत में पहचान करना आवश्यक
लखनऊ के लोहिया संस्थान के डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि भारत में हर साल कैंसर से 13 लाख से अधिक मामले और आठ लाख मौतें होती हैं। उत्तर प्रदेश में कैंसर के मामलों और मौतों के संबंधित आंकड़े क्रमशः दो लाख और 1.4 लाख है। इनमें से भारत में होने वाले लगभग 50 प्रतिशत कैंसर को रोका जा सकता है।
कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के डॉ. आयुष लोहिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे आम कैंसर मुंह का कैंसर (25,000 प्रतिवर्ष), स्तन कैंसर (15,000 प्रतिवर्ष) एवं सर्वाइकल कैंसर (15,000 प्रतिवर्ष) हैं। इनमें से अधिकांश कैंसर के मामलों की पहचान बाद के चरण में की जाती है जिससे कि उपचार अत्यंत कठिन एवं महंगा हो जाता है। कैंसर ग्रसित रोगियों की पीड़ा कम करने एवं कैंसर मुक्त करने लिए प्रारम्भिक स्टेज में कैंसर ग्रसित मरीजों की पहचान करना अति आवश्यक है।
कैंसर संस्थान में प्रतिमाह चार हजार मरीजों की हो रही कीमोथेरेपी
कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो आर. के. धीमन ने बताया कि कैंसर के लक्षणों के बारे में जागरुकता बढ़ाकर इसके शुरुआती चरण में ही कम किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में प्रतिमाह 4000 से अधिक मरीज को सर्जरी रेडिएशन कीमोथैरेपी की सेवाएं प्राप्त हो रहीं हैं। संस्थान में कैंसर का उपचार पाने वाले मरीजों की संख्या काफी तीव्र गति से बढ़ने की उम्मीद है।
रोके जा सकते हैं मुंह के कैंसर
लोहिया संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद भारत में अधिकांश मुंह के कैंसर तम्बाकू छोड़ने से एवं सर्वाइकल कैंसर एचपीवी टीकाकरण की मदद से रोके जा सकते हैं। उन्होंने कम्यूनिटी ऑन्कोलॉजी सेवाओं और दो प्रमुख संस्थानों के बीच एमओयू की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने डॉ. मनीष के. सिंह और उनकी पूरी टीम को इस प्रयास के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी अच्छा काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अन्त में डा0 आयुष लोहिया द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।
बृजनन्दन