लोन मोरटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैंकिंग शेयर मे तेजी
नई दिल्ली (हि.स.)। लोन मोरटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही बैंक के शेयरों में उछाल देखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि लोन का पूरा ब्याज माफ करना मुमकिन नहीं है, क्योंकि इससे बैंकों में पैसा रखने वाले लोगों के हित को भी नुकसान होता है। हालांकि कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि कर्ज धारकों को ब्याज पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
कोर्ट के इस फैसले के बाद ज्यादातर बैंकों के शेयरों में उछाल की स्थिति बनी। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी का रुख दिखा। निफ़्टी बैंक इंडेक्स में शामिल बैंकों के शेयर कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए। बाजार बंद होने के वक्त निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब तीन फीसदी की उछाल आ चुकी थी, वहीं निजी क्षेत्र के बैंकों के इंडीसीज में करीब दो फीसदी की तेजी बनी थी।
कोर्ट ने अपने फैसले में लोन मोरटोरियम की अवधि को और बढ़ाने और ब्याज माफ करने की मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया। अदालत के इस फैसले से बैंकों को काफी राहत मिली है।