लोकसभा सीट नगीना पर दो -दो हाथ करते दिखेंगे चंद्रशेखर आजाद

लखनऊ (हि.स.)। भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का नाम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बीच चर्चा में आ गया है। चंद्रशेखर आजाद को नगीना लोकसभा सीट मिलेगी। इस सीट पर चंद्रशेखर भविष्य में दो दो हाथ करते दिखेंगे। भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अपने एक बयान में नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही। चंद्रशेखर ने कहा है कि नगीना लोकसभा सीट पर वह पहले से तैयारी करते आ रहे हैं। अगर यह सीट उन्हें अखिलेश यादव देंगे तो निश्चित ही वह उस पर जीतकर उन्हें एक जीती हुई सीट का तोहफा देंगे।

नगीना लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गिरीश ने जीत हासिल की थी। इस सीट को गिरीश के हाथ से छीनने के लिए चंद्रशेखर नगीना क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर कई कार्यक्रम कर चुके है। विशेष रुप से युवाओं की मांगों को लेकर चंद्रशेखर अपनी बातों को रखते रहे है।

शरद/बृजनंदन

error: Content is protected !!