लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा को भाकपा माले ने निकाला पैदल मार्च, उठाए मुद्दे

– भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा 17 सूत्रीय ज्ञापन

– किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं के सभी कर्ज हों माफ, मांगा मनरेगा मजदूरी

मीरजापुर(हि.स.)। लोकतांत्रिक अधिकारों की हिफाजत, महंगाई एवं आमजन के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमालपुर बाजार से ब्लाक मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला और उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा के माध्यम से राष्ट्रपति को 17 सूत्रीय मांग पत्र भेजा।

पत्रक के माध्यम से बियार, गोंड, खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने, बकाया मनरेगा मजदूरी भुगतान, डीजल-खाद व कीटनाशक दवाओं का दाम आधा किए जाने, 200 यूनिट बिजली फ्री एवं बकाया बिजली बिल माफ किए जाने, सरकारी राशन की दुकान से पांच किलो राशन के स्थान पर 15 किलो राशन दिए जाने, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम दिए जाने एवं छह सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी दिए जाने, राशन कार्ड यूनिट ठीक कराने, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं के सभी कर्ज माफ किए जाने, जमालपुर थाना मोड़ से मदरा पानी टंकी तक ध्वस्त सड़क ठीक कराने ईत्यादि की मांग की गई।

इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव, रामप्यारे, भक्त प्रसाद श्रीवास्तव, रामकृत बियार, राधिका आदि थे।

गिरजा शंकर/राजेश

error: Content is protected !!