लूट की योजना बना रहे बदमाशों की गाजियाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़, एक लुटेरा घायल
गाजियाबाद(हि.स.)। लूट की योजना बना रहे लुटेरों से बीती रात पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गाजियाबाद पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया, जबकि बाकी लुटेरे फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल (जिनमें एक स्प्लेंडर, दूसरी पल्सर है ),एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। जो बदमाश घायल हुआ है उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा के मुताबिक उनकी विशेष टीम व लोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर क्षेत्र में कुछ बदमाश एकत्र हैं और क्षेत्र में लूट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छापा मार दिया। छापे के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जबकि बाकी फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम लक्ष्य शर्मा बताया है जो सूरजपुर बागपत का निवासी है। वह लूट की वारदातों में भी शामिल रहा है। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
फरमान अली