लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, गैंगस्टर की भी होगी कार्रवाई
कानपुर (हि.स.)। सीसामऊ थाना की पुलिस ने शहर में लूट और छिनैती करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर के तहत की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस.गौतम ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए लुटेरों में कानपुर नगर के सफीपुर निवासी बिट्टू तिवारी, जाजमऊ के निवासी अजय व आनन्द हैं। इससे पूर्व भी उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरों के कब्जे से लूट को अंजाम देने में प्रयुक्त ऑटो एवं चार मोबाइल फोन और एक टूटा हुआ मोबाइल एवं चाकू बरामद किया गया। तीनों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
विगत दिनों महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासी शोभनाथ का मोबाइल सीसामऊ थाना क्षेत्र में लूट लिया था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके खुलासे के लिए टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लूट में प्रयुक्त वाहन तक पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। डीसीपी मध्य ने बताया कि तीनों को पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर अन्य वारदातों का सत्यापन कराने के बाद गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
राम बहादुर/दीपक/सियाराम