लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचे कार्तिक आर्यन, अबतक मिले स्टारडम के लिए बप्पा को कहा धन्यवाद

कोरोना महामारी के 2 साल के ब्रेक के बाद देश में पूरे उत्साह के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र में इस उत्सव की रौनक तो देखते ही बन रही है। हर आम से लेकर खास तक बप्पा का आशीर्वाद लेने गणपति पंडालों में पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स का भी पंडालों में पहुंचना शुरू हो चुका है। इस कड़ी में एक्टर कार्तिक आर्यन लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही फिल्म शहजादा में अभिनेत्री कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। फ्रेडी, कैप्टन इंडिया, सत्यप्रेम की कथा और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म सहित कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

कुसुम

error: Content is protected !!