लायंस क्लब गोंडा अवध का 42वां अधिष्ठापन संपन्न

संवाददाता

गोंडा। लायंस क्लब गोंडा अवध के 42वें अधिष्ठापन समारोह में वर्ष 2022-23 की टीम को शपथ दिलाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया। नई टीम के अध्यक्ष लायन अनिल अग्रवाल, सचिव लायन रमेश सिंह, प्रथम उपाध्यक्ष लायन जितेंद्र गोयल, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन बीपी पासवान, तृतीय उपाध्यक्ष लॉयन हरिकेश मिश्रा, ज्वाइंट सेक्रेट्री लॉयन सुदेश मोहन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन अविनाश तुलस्यान, संयुक्त कोषाध्यक्ष लॉयन अरुण बंसल, सदस्यता प्रभारी लायन दिलीप सिंह, प्रशासक नरेंद्र सिंह चावला, पीआरओ लायन सुमित अग्रवाल आदि 25 बोर्ड पदाधिकारियों को सेवा कार्य करते रहने की शपथ दिलाई गई। इससे पहले 30वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक त्रिभुवन सिंह ने मुख्य अतिथि तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा का विशिष्ट अतिथि के रूप में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से आए अधिष्ठापन अधिकारी लॉयन डॉक्टर मनोज रुहेला ने सभी सदस्यों को अनवरत सेवा कार्य करते रहने की शपथ दिलाई। डिस्ट्रिक्ट 321 इ1 के द्वितीय गवर्नर लॉयन मुकेश जैन ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई। इसके बाद 12 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के नवसृजित लियो क्लब को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन विशाल सिन्हा ने शपथ दिलाने के साथ ही मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी का सेवा कार्यों की तरफ आकर्षित होकर जुड़ना समाज के लिए एक अच्छा संदेश है। लायंस क्लब गोंडा अवध इस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है। इसी क्रम में आज वृद्ध आश्रम में नेत्रम ग्रुप के सहयोग से एवं पीएसी कैंपस में अपोलो मेडिक्स लखनऊ के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि त्रिभुवन सिंह ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब गोंडा अवध द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना की एवं यातायात सुरक्षा के संबंध में लायंस क्लब गोंडा अवध से आगे आने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में अत्यधिक मौतें केवल लापरवाही की वजह से होती हैं। लायंस क्लब समाज में जागरूकता अभियान फैलाकर इन दुर्घटनाओं को रोकने में सकारात्मक पहल कर सकता है, जिसमें पुलिस विभाग उनका पूर्ण सहयोग करेगा। विशिष्ट अतिथि ने आश्वासन दिया कि क्लब के द्वारा किए गए सेवा कार्यों में स्वास्थ विभाग की टीम सहयोग के लिए हर समय तत्पर है। उन्होंने आज हुए सेवा कार्यों की जमकर सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन कमल शेखर गुप्ता ने क्लब के 42 वर्षों के इतिहास के बारे में सभी को अवगत कराया एवं नई टीम को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ अनीता मिश्रा, डॉ पुण्योदय मिश्रा व सचिव रमेश सिंह द्वारा किया गया। इंस्टॉलेशन चेयरमैन लायन दिलीप सिंह ने पधारे सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में लखनऊ, बाराबंकी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, तुलसीपुर के क्लब पदाधिकारी, शहर की अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी गण के साथ वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रसाद मिश्रा, जानकी शरण द्विवेदी, तेज प्रताप सिंह, पीपी यादव, अरुण मिश्रा और सभी लॉयन मेंबर सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का लाइन विवेक लोहिया ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!