लखीमपुर खीरी : बाघ के हमले में घायल शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि, दुधवा टाइगर रिजर्व के जानवरों पर भी संक्रमण का खतरा

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक टाइगर ने एक युवक को घायल कर दिया, जिसमें इलाज के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद से दुधवा प्रशासन में हड़कंप मच गया। देश-विदेश में जानवरों के कोरोना संक्रमित होने की सूचनाएं लगातार आ रही थी, लेकिन अब भारत के हैदराबाद के चिड़ियाघर में शेरों के कोरोना संक्रमित में पाए जाने के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व में अलर्ट घोषित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मैलानी रेंज के बांकेगंज वन रेंज में जंगल के किनारे घास काटते समय टाइगर ने हमला कर 41 वर्षीय नन्हकू नाम के युवक घायल कर दिया था। नन्हकू के पीठ और आंख में चोट के निशान पाए गए थे। इलाज के दौरान नन्हकू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद दुधवा टाइगर रिजर्व में हड़कंप मच गया। पार्क प्रशासन ने आनन-फानन में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में कैमरा ट्रैप लगाकर दुधवा टाइगर रिजर्व के बाघों समेत सभी जंगली जानवरों के स्वास्थ्य में हो रहे उतार-चढ़ाव की मॉनटरिंग के लिए डॉक्टरों की एक टीम लगा दी गई है।
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है हैदराबाद में शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व को अलर्ट मोड पर रखा गया है। तब से ही पार्क प्रशासन की टीमें जंगली जानवरों के स्वास्थ्य पर निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक टाइगर द्वारा युवक को घायल करने का प्रकरण सामने आया है। जांच में युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हम लोगों ने और सतर्कता बढ़ा दी है। कैमरा ट्रैप लगाकर टाइगर समेत सभी जानवरों के स्वास्थ्य में निगरानी कर रहे हैं। कोई भी जानवर छीकता, खांसता या बीमार नजर आता है तो उसको उचित चिकित्सा दिलाने के लिए डॉक्टर, ट्रेंकुलाइजर स्पेशलिस्ट, रैपिड एक्शन फोर्स को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है। अगर कोई जानवर कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसको क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था हम लोगों ने की है।

error: Content is protected !!