लखनऊ: 15 अगस्त 1947 की पंक्तियों को वाहनों पर लिखकर निकला प्रबुद्ध वर्ग

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने 15 अगस्त 1947 की पंक्तियों को अपने वाहनों पर चस्पा कर सड़क पर निकले। आजादी के अमृत महोत्सव में कुछ खास करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग ने देश की आजादी के वक्त बांटी गयी पंक्तियों को खोज कर निकाला।

शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा.वैभव खन्ना ने बताया कि 75वीं आजादी को मनाने का यह अपना ही तरीका है, इससे हम नयी पीढ़ी को देश की आजादी के इतिहास से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब देश आजाद हुआ तो उस वक्त हर्षोल्लास में उक्त पंक्तियां ‘आज हथकड़ी टूट गयी, नीच गुलामी टूट गयी, उठो देश कल्याण करो अब, नवयुग का निर्माण करो सब’, लिखित पर्चे हवाई जहाजों से लोगों के सूचनार्थ गिराये गये थे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान वक्त में युवा व नौजवान यह बात जाने और अपने बीच चर्चा करें। हम आजादी पाने पर किस कदर खुश थे। उक्त पंक्तियां लिखित स्टीकर बनवाए गए हैं और उसे अपने दोस्तों, परिचितों में बांटा गया है जिसे सभी अपने वाहनों पर आगे, पीछे की ओर लगाकर सड़क पर निकल रहे हैं। आजादी की खुशियां हमें आज भी महसूस हो रही है। 75 वर्ष पूरे हो गये हैं और हम इस बार स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।

आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे दर्पण लखमानी ने बताया कि इतिहास में दर्ज कई पंक्तियां आज तक हमनें नहीं सुनी है जो इस प्रकार के पोस्टर, स्टीकर के माध्यम से सुनने में आ रही हैं। डा.वैभव खन्ना और उनके साथियों के प्रयास का हम सभी सराहना करते हैं और उनके प्रयास के साथ हम भी आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

शरद

error: Content is protected !!