लखनऊ होकर 18 अगस्त को चलेगी गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक अतिरिक्त फेरे के लिए 18 अगस्त को करेगा। इससे मुम्बई जाने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक अतिरिक्त फेरे के लिए 18 अगस्त को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 18 अगस्त को शाम 07 बजे चलकर दूसरे दिन ऐशबाग रात 12:50 बजे पहुंचकर तीसरे दिन तड़के सुबह 05 बजे लोक मान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 20 अगस्त को एक अतिरिक्त फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन एलटीटी से 20 अगस्त को सुबह 07:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 11:05 बजे ऐशबाग और शाम 04:15 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

15 अगस्त को बदले मार्ग से चलेगी आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन के अनुसार, 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 02225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत स्पेशल ट्रेन के मार्ग में अस्थाई तौर पर परिवर्तन किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त को साहिबाबाद से तिलक ब्रिज होते हुए पहले नई दिल्ली जाएगी। फिर वहां से पुरानी दिल्ली जाएगी। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की वजह से बीच रास्ते में कुछ समय के लिए रोक दी जाएगी। समारोह के बाद यह ट्रेन आगे प्रस्थान करेगी।

error: Content is protected !!