लखनऊ होकर चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन दीपावली और छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए आनंद विहार से लखनऊ होते हुए 08 और 10 से 23 नवम्बर के बीच अप और डाउन में कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया है।
शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन 04424 पूजा स्पेशल ट्रेन 10 से 22 नवम्बर तक प्रतिदिन आनन्द विहार से दोपहर 3:20 बजे चलकर खुर्जा, अलीगढ़ के रास्ते रात 12:32 बजे लखनऊ के ऐशबाग और 12:52 बजे बादशाह नगर होकर अगले दिन शाम 7:55 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 04423 पूजा स्पेशल ट्रेन 11 से 23 नवम्बर तक प्रतिदिन कटिहार से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5:33 बजे बादशाह नगर और शाम 6:20 बजे ऐशबाग होते हुए रात 02:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस 22 बोगियों वाली ट्रेन में स्लीपर और जनरल के कोच लगेंगे।
इसी तरह से 04426 पूजा स्पेशल ट्रेन 10 से 22 नवम्बर तक सोमवार एवं शनिवार को छोड़कर आनन्द विहार से शाम 4:25 बजे चलकर आलम नगर रात 1:50 बजे, लखनऊ रात 2:25 बजे होकर अगले दिन रात 10:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 04425 पूजा स्पेशल ट्रेन 11 से 23 नवम्बर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर रक्सौल से रात 11:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 6:28 बजे लखनऊ और 6:46 बजे आलम नगर होते हुए सुबह 04:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वहीं, 04432 पूजा स्पेशल ट्रेन 08 से 22 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार से सुबह 11:10 बजे रवाना होकर शाम 6:52 बजे लखनऊ होकर गोरखपुर, देवरिया के रास्ते अगले दिन सुबह 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04431 पूजा स्पेशल ट्रेन 09 से 23 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:10 लखनऊ होते हुए दोपहर 1:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस बार दीपावली 14 नवम्बर को और छठ का पर्व 20 नवम्बर को मनाया जाएगा