लखनऊ-सीतापुर मार्ग पर उपरिगामी सड़क में न करें विलम्ब : मंत्री जितिन प्रसाद
लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को लखनऊ – सीतापुर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत बने रहे उपरिगामी सड़क सेतु का निरीक्षण किया। जितिन प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान कहा कि लखनऊ-सीतापुर मार्ग पर उपरिगामी सड़क सेतु के कार्य में विलम्ब न करें। उपरिगामी कार्य को समय से पूरा कर आमजन को देने का कार्य करें।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि उपरिगामी सड़क सेतु के कार्य की प्रगति से प्रसन्नता हुई हैं। कार्य की दशा दिशा दोनों अभी तक ठीक है। ऐसे में आमजन का विश्वास जीतने के लिए कार्य की गुणवत्ता का पूर्ण रुप से ध्यान रखना होगा।
जितिन प्रसाद ने कहा कि लखनऊ से सीतापुर मार्ग पर इस सेतु सड़क के निर्माण कार्य से यातायात में सुगमता आयेगी। आमजन को सुविधा मिलेगी। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की जो टीम लगी है, उनके अनुभवों का पूरा लाभ कार्य योजना में दिख रहा है। हमें गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना है और तय समय से पहले कार्य पूर्ण कर देना है।
शरद/राजेश