लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी मिली हनुमान जी की मूर्ति

लखनऊ (हि.स.)। जानकीपुरम के गौराबाग क्षेत्र में सोमवार को शिव मन्दिर में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी पायी गयी। मूर्ति टूटने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

गौराबाग निवासी सुनील ने बताया कि प्रतिदिन मंदिर में दर्शन पूजन को आते हैं। सोमवार को भी वे मंदिर आने पर हनुमान की मूर्ति टूटे होने की जानकारी हुई। इसके बाद मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

मन्दिर के पुजारी सतीश बिहारी शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह मंदिर पर आए तो वहां पर उन्होंने हनुमान जी की मूर्ति को टूटा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि मूर्ति को रात में किसी अराजक तत्व द्वारा तोड़ा गया होगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। मंदिर समिति के प्रमुख व्यक्तियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि मंदिर की सुरक्षा की आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगवाना अति आवश्यक है। इसके लिए भी चर्चा की जा रही है।

शरद/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!