लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया मतदान

लखनऊ (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के स्कॉलर्स होम स्कूल पर बने बूथ संख्या 1504 पर मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी मतदान करने पहुंची थीं।

मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान हर व्यक्ति का अधिकार के साथ ही उसका कर्तव्य भी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी मतदाताओं को घर से निकलकर वोट डालना चाहिए। उन्होंने सभी शहरी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि मतदान करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को ही लखनऊ पहुंच गये थे।

उपेन्द्र/दिलीप

error: Content is protected !!