लखनऊ : रक्षाबंधन की घूस मांगने का आरोप लगाकर फूड इंस्पेक्टर को घेरा
लखनऊ(हि.स.)। कैण्ट थाना क्षेत्र में सदर इलाके की गायत्री मिष्ठान भंडार पर सेम्पल की जांच करने पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को स्थानीय दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। सेम्पल की जांच करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुपम पर स्थानीय दुकानदारों ने रक्षाबंधन की घूस मांगने का आरोप लगाते हुए घेर लिया।
सदर इलाके में स्थानीय दुकानदारों के हंगामे के बीच और लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। स्वयं को लोगों से घिरा हुआ देखकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुपम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश मिश्रा को बुलाया। मौके पर आये सुरेश मिश्रा ने लोगों को सेम्पल लेने की कार्रवाई करने की अपील की लेकिन लोग नहीं माने।
कुछ देर बाद ही सदर पुलिस चौकी के इंचार्ज उमेश यादव पहुंचें और दोनों पक्ष को कैण्ट थाने पर बुला लिया। कैण्ट थाने पर दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद दुकानदारों की ओर से उनकी शिकायती पत्र ले लिया गया। वही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इंस्पेक्टर ने पूछताछ के लिए रोके रखा।
गायत्री मिष्ठान भंडार के बाहर खुले में दुकानें लगाये दुकानदारों की माने तो खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम हर त्यौहार पर उनसे घूस लेने आती है। इस बार भी सेम्पल लेने के बाद उनकी ओर से घूस मांगी गयी, ना देने पर कार्यवाही करने की धमकी तक दी गयी।