लखनऊ में 08-09 अक्टूबर को आरोग्य भारती की अखिल भारतीय बैठक
-बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे
लखनऊ(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आरोग्य भारती संगठन का अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक (राष्ट्रीय बैठक) लखनऊ में 08 व 09 अक्टूबर को होगी। इसका उद्घाटन 08 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बैठक के उद्घाटन सत्र में विशिष्ठ अतिथि के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा.मनसुख मांडविया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा.मनमोहन वैद्य मौजूद रहेंगे।
आरोग्य भारती के अवध प्रांत के अध्यक्ष डा.एसपी सिंह और प्रचारक संग्राम सिंह ने अखिल भारतीय प्रतिनिधि मण्डल की बैठक के संबंध में बताया कि राष्ट्रीय बैठक में प्रतिनिधि के रूप में सभी राज्यों से प्रांत स्तर के पदाधिकारी, नामी चिकित्सकों का लखनऊ पहुंचना हो रहा है। प्रतिनिधियों का रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों पर स्वागत कर कार्यक्रम स्थल कानपुर रोड पर सिटी मान्टेसरी स्कूल पहुंचाया जायेगा। वहां पर प्रतिनिधि दो दिनों तक विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राकेश पंडित करेंगे।
उन्होंने बताया कि आरोग्य भारती वर्तमान समय में देश में 24 विषयों पर कार्य कर रहा है। इन विषयों पर कार्य करते हुए संगठन का कार्य 750 से भी अधिक जिलों तक पहुंचा है। लखनऊ में होने जा रही बैठक में संगठन विस्तार, आगामी वर्ष की योजना व कार्य निर्धारित किये जायेंगे।
शरद/दिलीप