लखनऊ में युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट मिला

लखनऊ (हि.स.)। अमीनाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जांच के दौरान कमरे से कई पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी।

अमीनाबाद के गणेशगंज क्षेत्र में रहने वाली एक युवती भवानी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की। कमरे से कई पन्नों का सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि युवती के माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए है। घर पर युवती भवानी और उसका भाई रह रहा था। कमरे से मिले सुसाइड नोट से यह प्रतीत हो रहा है कि डिप्रेशन की वजह से युवती ने खुदकुशी की है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दीपक

error: Content is protected !!