लखनऊ में पैसों के विवाद में चाकू से गाेदकर छात्र की हत्या
लखनऊ (हि.स.)। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए एक छात्र की पैसों को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर हत्या आरोपिताें की तलाश में जुट गई है।
प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक, बारहवीं की छात्र आकाश कश्यप (19) अपने अन्य दोस्तों के साथ गोमतीनगर स्थित बड़ी जुगौली निवासी अवनीश तिवारी के घर पर पार्टी करने गया था। पैसों को लेकर आकाश का उसके दोस्तों से झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि उसके दोस्तों ने उसपर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से फरार छात्र के तीनों दोस्तों की तलाश में टीमें लगी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दीपक/राजेश