लखनऊ में कोरोना का खौफ : बाजारें बंद, हर तरफ पसरा सन्नाटा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण गुरुवार को राजधानी की अधिकांश बाजारों के व्यापारियों ने स्वेच्छा से दुकाने बंद रखी। इस दौरान भूतनाथ मार्केट, आलमबाग, चौक, हजरतगंज बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं अमीनाबाद की साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे और जमकर खरीदारी की। इस दौरान अधिकांश लोगों ने न मास्क पहन रखा था और न सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया।
नाका मार्केट में दिखा मिलाजुला असर
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए व्यापारियों के सेल्फ लाकडाउन को नाका इलाके में मिला जुला असर देखने को मिला। गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के चलते अधिकांश दुकानें बंद रही। अम्बर मार्केट के आस-पास स्थित इलेक्ट्रानिक मार्केट में छिटपुट दुकाने खुली। जिस पर ग्राहक भी नजर आए। वहीं, नाका गुरुद्वारे के पास स्थित मोबाइल मार्केट पूरी तरह बंद रही। नाका से सटे पानदरीबा में भी गैर जरूरी सामानों की कई दुकानें खुली थी। वहीं, रानीगंज बाजार भी पूरी तरह से खुला रहा।
अमीनाबाद: दुकानें बंद, पर साप्ताहिक बाजार में दिखी भीड़
अमीनाबाद में गुरुवार को नजीराबाद, प्रताप मार्केट, मुमताज मार्केट, स्वदेशी मार्केट सहित अधिकांश बाजार बंद रहे, लेकिन साप्ताहिक बाजार के कारण पटरी दुकाने लगी हुई थी। इससे शाम को ग्राहकों की काफी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया। हालांकि इस दौरान दूध, फल-सब्जी की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं थी। वहीं कोरोना महामारी के कारण शहर की प्रमुख हजरतगंज मार्केट पूरी तरह से बंद थी। नाजा मार्केट, जनपथ मार्केट, साहू मार्केट, प्रिंस मार्केट की सभी दुकाने बंद थी। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को छोड़कर सभी जगह सन्नाटा था। सामान्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर ट्रैफिक काफी कम था।
भूतनाथ मार्केट: मेडिकल स्टोर के अलावा पूरी बाजार बंद
फैजाबाद रोड स्थित भूतनाथ मार्केट भी गुरुवार को पूरी तरह से बंद रही। इस दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर, राशन की दुकान व फल-फूल के ठेले वाले नजर आये। स्वेच्छिक बंदी के कारण बाजार में ग्राहक भी नहीं आये। हालांकि, इदिरानगर में अन्य इलाकों में दुकानें खुली रहीं। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जरूरत का सामान लेने में अधिक दिक्कतें नहीं उठानी पड़ीं।
चौक: दवाई की दुकानों पर दिखी भीड़
कोविड-19 के कारण चौक बाजार भी गुरुवार को पूरी तरह से बंद रहा। सामान्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर सन्नाटा था। गाड़ियों की संख्या काफी दिखाई दी। वहीं मेडिकल कॉलेज व चरक चौराहे पर दवाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी।
आलमबाग: आवश्यक वस्तुओं को छोड़ सभी दुकान बंद
आलमबाग में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर गुरुवार को सभी दुकानें बंद रही। व्यापारियों ने स्वेच्छा से नटखेड़ा रोड,चंदरनगर, सिंगार नगर, कृष्णानगर तक दुकानें नहीं खोली। इस दौरान सुबह के वक्त दूध, दवा की दुकानें खोली थी लेकिन दिन में वह भी बंद हो गया।