लखनऊ : बीबीएयू में ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ(हि.स.)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की एक भारत श्रेष्ठ भारत कमिटी (ईबीएसबी) द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विवि के स्नातक, परास्नातक और शोध छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की आयोजन समिति द्वारा विजेताओं के नाम की घोषणा की जा चुकी है।
प्रतियोगिता में ह्यूमन डेवलोपमेन्ट एंड फैमिली स्टडीज़ डिपार्टमेंट की मिस निधि पाठक को प्रथम पुरस्कार, फ़ूड एंड नुइट्रिशन साइंस की मिस अल्का नंदा को द्वितीय पुरस्कार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनीत कुमार यादव को तृतीय पुरस्कार तथा ह्यूमन डेवलोपमेन्ट एंड फैमिली स्टडीज़ डिपार्टमेंट की मिस कोमल सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने पुरानी वस्तुओं का प्रयोग कर कई मॉडल बनाये और बताया कि उनका बनाया मॉडल किस प्रकार समाज के हित में उपयोग किया जा सकता है।
कार्यक्रम विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह के संरक्षण में आयोजित हुई थी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नवीन कुमार अरोड़ा, नोडल अधिकारी, ईबीएसबी, ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर यूवी किरण, प्रोफेसर शिल्पी वर्मा और डॉ. रचना गंगवार, सदस्य, ईबीएसबी और यूबीए द्वारा किया गया।