लखनऊ: प्राधिकरण की सील बिल्डिंग ‘गोदावरी टावर’ के मालिक ने तोड़ा नियम

लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन चार के अंतर्गत 24 घंटे पूर्व में सील की गयी बिल्डिंग ‘गोदावरी टावर’ के मालिक ने सारे नियम कानून को तोड़ दिया है। गुरुवार को गोदावरी टावर के सील को बिल्डिंग मालिक ने खुद से ही हटा दिया और वाणिज्यिक कार्य करने लगा। इसे देखकर आसपास के लोगों ने प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारियों को सूचना दी।

गोदावरी टावर के मालिक सुशील अग्रवाल हैं। उनके निर्देश पर ही बिल्डिंग के कर्मचारियों ने सील को हटाया है। गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे बिल्डिंग में मोटरसाइकिल के शोरुम व अन्य दुकानों का ताला खोल दिया। इसके बाद दुकान की वाणिज्यिक कार्य को करने में कर्मचारी जुटे गए। इसकी सूचना पर अपराह्न तीन बजे सील तोड़ने की पुष्टी करने प्राधिकरण के कर्मचारी वहां पहुंचे और बाद में वापस चले गए।

प्राधिकरण के जोन चार में अभी हाल ही में जोनल अधिकारी प्रिया आयी हैं। उन्होंने पिछले जोनल अधिकारी के कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। जोनल अधिकारी के निर्देश पर करीब एक दर्जन से अधिक बिना नक्शा पास कराये बनायी गयी बिल्डिंगों को सील किया गया। इसी दौरान गोदावरी टावर को भी बिना नक्शा स्वीकृत किये बनाये जाने पर 19 अप्रैल को सील किया गया था। जोनल अधिकारी प्रिया ने बताया कि बिल्डिंग सील तोड़ने की सूचना पर प्राधिकरण की टीम 21 अप्रैल को मौका मुआयना करेगी।

शरद/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!